व्लॉगिंग क्या है, अर्थ, कैसे करते हैं, वेबसाइट, कैमरा, मीनिंग, पैसे कैसे कमायें (Vlogging kya hai, What is Vlogging in Hindi) (Meaning, Camera, Price, Tripod, Benefits, how to Start, Earn Money, Vlogging and Blogging Difference, Vlogging kya hai)
कुछ समय पहले लोग ब्लॉगिंग को अपना कैरियर बनाना चाहते थे। ब्लॉगिंग भी आज के दिन एक बोहोत बड़ी इंडस्ट्री हो चुकी है। लेकिन हालही के दिनों मे ब्लॉगिंग का एक आधुनिक रूप व्लॉगिंग सामने आया है। व्लॉगिंग के बारे में जाने के लिए आप ये आर्टिकल पढ़ सकते है।
व्लॉगिंग क्या है (Vlogging kya hai) | What is Vlogging
सबसे पहले आपको बता दे की ब्लॉगिंग और व्लॉगिंग दोनो अलग अलग चीजें है।
ब्लॉगिंग के नए रूप को व्लॉगिंग कहा गया है जिसमे व्लॉगर स्वतंत्र रूप से लोगो के साथ अपनी बातें, ज्ञान, अनुभव इत्यादि को वीडियो के माध्यम से शेयर करता है। व्लॉगिंग लोग यूट्यूब पर करना ज्यादा पसंद करते है इनको अक्सर लोग यूट्यूबर भी कहते है। व्लॉगिंग की शुरूवात लगभग 2005 में ही हो गई थी। व्लॉगर अपनी बातें लोगो के साथ वीडियो के माध्यम से बड़ी आसानी से पहुंचाते है।
जानिए प्राइवेट ब्राउजिंग क्या है
व्लॉगिंग में आप अपनी इच्छा के अनुसार वीडियो बना सकते है। अगर आप किसी प्रोडक्ट का रिव्यू करना चाहते है की वो लाभदायक है की नहीं तो वो भी आप कर सकते है। आज के टाइम में लोग पढ़ने से ज्यादा वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते है वीडियो से उनको समझ भी जलती आ जाता है।
अगर आप भी व्लॉगिंग करना चाहते है तो आपको सिर्फ कैमरा फेस करना आना चाहिए यानी की कैमरे के सामने बोलने का हुनर होना चाहिए और वीडियो एडिटिंग करनी आनी चाहिए। बस फिर आप इसमें अपना कैरियर बना सकते है।
व्लॉगिंग के फायदे (Vlogging Benefits)
- नाम और पैसा :- अगर आप कैमरे के सामने खड़े होकर अच्छे ढंग से बोल सकते, अपनी बातों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत कर सकते है तो आप व्लॉगिंग में अपना कैरियर बना सकते है। इसमें बोहोत से लोग है जो की छोटे गांव से उठकर आज उन्होंने बोहोत कुछ हासिल कर लिया है लोग उनको जानते है उनको पसंद करते है वो आज सेलिब्रिटी की तरह हो गए है और महीने के लाखो रुपए कमाते है।
- ऑडियंस के साथ कनेक्टिविटी :- व्लॉगिंग के माध्यम से लोगो के साथ कनेक्टिविटी आपकी बहुत अच्छी हो जाती है। क्योंकि आप उनसे डायरेक्ट कनेक्शन बनाते है जब आप किसी टॉपिक्स पर वीडियो बनाते है तो ऑडियंस को पता होता है आप किस विषय में बेहतर है और किस में नहीं, और यही चीज आपको आपके दर्शको तक जोड़े रखती है, जिसके चलते वो आपकी वीडियो को लाइक करते है चैनल को सब्सक्राइब करते है। और कमेंट के माध्यम से बताते है h उनको वीडियो कैसी लगी और वो कमेंट में किसी दूसरे विषय पर भी वीडियो बनाने को बोलते है और जब आप उनको बातों को मानते हो तो कनेक्टिविटी और स्ट्रॉन्ग हो जाती है। वीडियो के माध्यम से आप एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते है वीडियो के डिस्क्रिप्शन में किसी भी प्रोडक्ट का लिंक देकर। इससे भी आप अच्छा खासा पैसा बना सकते है।
जानिए टीआरपी रेटिंग (TRP Rating) क्या है
- लोगो तक पहुंच :- व्लॉगिंग ही एकमात्र ऐसा संसाधन है जिससे आप अपनी पहचान पूरी दुनिया में बना सकते है। ज्यादा से ज्यादा लोगो तक आप अपनी बातों को रख सकते है। अगर आप अपने फॉलोवर्स को और भड़ाना चाहते है तो आप सोशल मीडिया का सहारा भी ले सकते है जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर इत्यादि
- पैसे कमाने का तरीका :- व्लॉगिंग से लोग लाखो रुपए महीना कमा रहे है। और आप भी कमा सकते है अगर आपकी ऑडियंस की संख्या अच्छी है तो इससे आप अच्छा पैसा बना सकते है जैसे की एफिलिएट मार्किंग कर के, स्पॉन्सरशिप, प्रोडक्ट को सेल कर के इत्यादि।
व्लॉगिंग की शुरुआत कैसे करें (How to Start Vlogging)
व्लॉगिंग शुरू करने के लिए वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म का होना अनिवार्य है। और आज के दिन बहुत से प्लेटफार्म आए मार्केट में आए हुए है जोकि बहुत फेमस है। जहा पर आप अपनी वीडियो बनाकर शेयर कर सकते है और अपने फॉलोवर्स भड़ा सकते है। प्लेटफार्म के नाम कुछ इस प्रकार है।
- यूट्यूब
- विमियो
- फेसबुक
- इंस्टाग्राम
- टिकटोक
ऊपर दिए गए सभी प्लेटफार्म बहुत ही लोकप्रिय है, इनमे से एक पर आप अपनी वीडियो शेयर करने के लिए चुन सकते है। लेकिन यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जो पूरे दुनिया में फैला हुआ है और इसपर इनकम भी अच्छी खासी हो जाती है। तो आपके लिए ये भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
व्लॉगिंग के लिए क्या चाहिए (Requirements for Vlogging)
एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए महंगा कैमरा, फोन, लाइट्स, साउंड रिकॉर्डर, माइक इत्यादि को खरीदना इतना आसान नहीं है। लेकिन ये सब आपको चाहिए भी नही आप सिर्फ एक अच्छे से एंड्रॉयड फोन से भी स्टार्ट कर सकते है। बस आपको अपनी बात लोगो तक रखनी आनी चाहिए।
व्लॉगिंग शुरू करने के लिए कुछ बेसिक इक्विपमेंट्स (Basic Equipements for Vlogging)
व्लॉगिंग के लिए कुछ आवश्यक इक्विपमेंट्स निम्नलिखित है।
- कैमरा / स्मार्ट फोन :- किसने कहा व्लॉगिंग करने के लिए आपको एक महंगे कैमरे की आवश्यकता पड़ेगी। आप अपने फोन के कैमरे से भी वीडियो रिकॉर्ड कर के यूट्यूब पर डाल सकते है। यहां तक कि बड़े बड़े यूट्यूबर्स भी अभी तक फोन से ही वीडियो को रिकॉर्ड करना पसंद करते है। आपका बजट अच्छा है तो आप डीएसएलआर की तरफ जा सकते है।
- ट्राइपॉड :- खरीदना शुरुवात में इतना जरूरी नहीं है व्लॉगिंग के लिए आप बिना ट्राइपॉड के भी काम चला सकते है। अगर आप फिर भी खरीदना चाहते हो तो 200–300 रुपए में आपको ऑनलाइन अमेजन या फ्लिपकार्ट पर बड़ी आसानी से मिल जायेगा अगर आपका बजट अच्छा खासा है तब आप एक महंगा ट्राइपॉड खरीद सकते है।
- लाइट्स :- व्लॉगिंग के लिए जरूरी नहीं है हालांकि ये इस बात पर निर्भर करता है की आपकी व्लॉगिंग का विषय क्या है। बिना लाइट्स से भी अच्छी वीडियो बन सकते है। अगर आप फिर भी लाइट्स खरीदना चाहते है तो ऑनलाइन सस्ती सी खरीद सकते है।
- माइक :- सबसे जरूरी चीज व्लॉगिंग में आवाज होती है अगर आपके व्यूअर को ये ही समझ नही आएगा की आप बोल क्या रहे है तो वीडियो बनाने का कोई फायदा नही होगा। लेकिन माइक भी आपको खरीदने की जरूरत नही है इयरफोन में जो माइक आता है उसको आप शर्ट की कॉलर पर लगा कर काम चला सकते है।
- वीडियो एडिटर टूल :- अगर आप एक अच्छा व्लॉगर बनना चाहते है और पैसा कमाना चाहते है तो आपको एक वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर खरीद लेना चाहिए इससे आपकी वीडियो निखर कर आयेगी। ऑनलाइन आपको क्रैक्ड सॉफ्टवेयर भी मिल जाएंगे लेकिन हम आपको यही सलाह देंगे की आप इस फील्ड में प्रोफेशन बनाना चाहते है तो आपको थोड़ा सा निवेश कर ही लेना चाहिए। फिल्मोरा नामक सॉफ्टवेयर आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है।
- इंटरनेट कनेक्शन :- हाई kbps वाले इंटरनेट की जरूरत आपको बिलकुल भी नही है। आपके स्मार्ट फोन में एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है। वीडियो रिकॉर्ड और एडिटिंग के बाद आपको वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने की आवश्यकता पड़ेगी जिसके लिए इंटरनेट होना अनिवार्य है।
- डिजिटल स्किल्स :- अगर आप एक सफल व्लॉगर बनना चाहते है तो आपको वीडियो एडिटिंग जैसे टूल्स को चलाना आना चाहिए। इंटरनेट और बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान आपको होना अनिवार्य है तभी आप एक अच्छा व्लॉगर बन पाएंगे।
खुद का व्लॉग कैसे बनाएं (How to Create Our Vlogg)
एक सफल व्लॉगर बनने के लिए आपको बोहोत ही बातो का ध्यान रखना जरूरी होता है। जोकि नीचे निमानलीखित है।
- व्लॉग टॉपिक :- आपको एक व्लॉग टॉपिक सोचना बहुत ही ज्यादा जरूरी है उसी टॉपिक से रिलेटेड आप अगर वीडियो बनाओगे तो लोगो के साथ आपकी कनेक्टिविटी बढ़िया रहेगी। लोगो को आपकी विडियोज का इंतजार रहेगा और यूट्यूब के एल्गोरिथम से भी सही रहेगा इसके चलते आपका चैनल बहुत ही जल्दी ग्रो हो सकता है।
- वीडियो टॉपिक :- अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को जल्दी से जल्दी ग्रो करना चाहते है तो आपको पहले ही वीडियो के टॉपिक्स की लिस्ट बना लेनी चाहिए। जिसके चलते आप क्रमानुसार वीडियो को बनाते रहे और अपने चैनल पर अपलोड करते रहे। जिससे आपकी ऑडियंस को वीडियो क्रमानुसार मिलती रहेगी।
- वीडियो प्लेटफार्म :-अगर आपको पैसे के साथ साथ फेम भी चाहिए तब आपको यूट्यूब पर वीडियो बनाने की सोचनी चाहिए। यहां फेम के साथ साथ आपको अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है और धीरे धीरे इसको फुल टाइम पर भी अपना कैरियर बना सकते है।
- वीडियो रिकॉर्ड :- यूट्यूब पर चैनल बनाने के बाद आपको वीडियो रिकॉर्ड करने की आवश्यकता पड़ेगी। वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए आप लाइट्स को ऑन कर के ट्राइपॉड के ऊपर अपना स्मार्ट फोन या कैमरा रख के वीडियो शूट कर सकते है। उसके बाद एडिटिंग में रिकॉर्डिंग में हुई गलतियों को कट कर के सुधार सकते है।
- वीडियो एडिट :- अगर वीडियो रिकॉर्ड करते टाइम आप स्क्रिप्ट भूल गए या बोलते बोलते कुछ गलत बोल दिया तो बिलकुल भी घबराए नहीं। वीडियो एडिटिंग टूल से हम उसको एडिट कर सकते है। उस वीडियो में से गलत क्लिप को कट कर के डिलीट कर सकते है। वीडियो एडिट करने के बाद वीडियो और ज्यादा निखर के आती है।
- अपलोड वीडियो :- हमारा आखिरी काम रह जाता है वीडियो को प्लेटफार्म पर अपलोड करना। उसके लिए यूट्यूब पर लोग इन करने के बाद अपने चैनल पर जाए और वीडियो को अपलोड कर दे। अपलोड करते टाइम टाइटल, डिस्क्रिप्शन और कीवर्ड को अच्छे से भरे ताकि वीडियो सही व्यक्ति तक पहुंच सके।
- मार्केटिंग :- वीडियो अपलोड होने के बाद आप उसका लिंक सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वीडियो दिखे और आपकी वीडियो गूगल के सर्च रिजल्ट्स में आने लग जाए
व्लॉगिंग के लिए बेस्ट टॉपिक्स (Vlogg Topics List)
- पर्सनल व्लॉग :- पर्सनल व्लॉग में आप लोगों को अपने अनुसार राय दे सकते है और ये जरूरी नही है की आप उस चीज में एक्सपर्ट हो। जैसे मोटिवेशनल यूट्यूब चैनल जो होते है वो लोगो को मोटिवेट करते है लेकिन वो हर फील्ड में एक्सपर्ट थोड़ी होते है फिर भी वो हर फील्ड में मोटिवेशन की वीडियो बनाते है और लोग भी उनकी विडियोज ज्यादा देखना पसंद करते है।
- इन्फॉर्मेशनल व्लॉग :- जाहिर सी बात है लोगो को हर फील्ड में इनफॉर्मेशन तो चाहिए ही। ताकि वो अपने करियर की शुरुआत और अपना जीवनयापन अच्छे ढंग से कर सके। इसलिए लोग इनफॉर्मेशन वीडियो देखना पसंद करते है।
- फनी व्लॉग :- परिश्रम भरी जिंदगी में आजकल लोग हंसना ही भूल गए है। इसीलिए बहुत से लोग फनी विडियोज बनाते है ताकि लोग अपनी कठनाइयों भरी जिंदगी को हस के गुजर सके। इससे देश के युवा का भविष्य भी खतरे में लग रहा है बच्चे पूरा पूरा दिन फनी विडियोज और इंस्टाग्राम पे रील्स देखते रहते है। पढ़ाई लिखाई से मानो जैसे कोई नाता ही नही है।
- ट्रैवल व्लॉग :- ट्रैवल व्लॉग उन लोगो को बनाना चाहिए जो ज्यादा यात्रा करते है और टाइम टाइम पे घूमने जाते रहते है। वो लोग अपने व्लॉग के माध्यम से भिन्न भिन्न जगहों के बारे में जानकारियां अपने दरसको को देते है।
- फिटनेस व्लॉग :- भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने शरीर का ध्यान ही नही रख पा रहे है। ऐसे में अगर आपको फिट रहना और एक्सरसाइज करना पसंद है तो आप अपने दरस्को को व्लॉग के माध्यम से बता सकते है की फिट कैसे रहा जा सकता है।