December 10, 2023
trp rating kya hai

टीआरपी रेटिंग क्या है (TRP Rating kya hai) | What is TRP in Hindi

टीआरपी रेटिंग क्या होती है? (फुल फॉर्म, चार्ट, लिस्ट, न्यूज़ टीवी चैनल) (What is TRP in hindi, trp rating kya hai, full form, list, TV serial, News channel, Republic TV scam, trp rating kya hoti hai)

क्या आप भी टीवी देखने के शौकीन है? अगर है तो अपने टीआरपी रेटिंग (TRP Rating) के बारे में जरूर सुना होगा। अक्सर टीवी शोज, रियलिटी शोज इत्यादि पर लोग टीआरपी TRP के बारे में जीकर करते रहते है। टीआरपी TRP कम ज्यादा होने से आखिर होता क्या है। जानिए इस ब्लॉग में पूरी जानकारी।

टीआरपी रेटिंग क्या है (TRP Rating kya hai) | What is TRP

टीआरपी रेटिंग TRP Rating स्मान्यत: इसको टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट (TRP full form Television Rating Point) भी कहा जाता है। टीआरपी रेटिंग से ये पता लगाया जाता है की कौनसा शो, टीवी सीरियल, सबसे ज्यादा पॉपुलर है। लोग किसको ज्यादा पसंद करते है। टीआरपी को पता लगाने के लिए बड़े बड़े शहरों में पीपल मीटर नामक एक डिवाइस को लगाया जाता है, छोटे छोटे गांव या घरों में इसको लगाना संभव नही है। कोई चैनल कितना फेमस है यह उसकी टीआरपी TRP Rating से पता चल सकता है। जिस टीवी चैनल की टीआरपी जितनी ज्यादा होगी उसकी इनकम उतनी ही अधिक होगी।

जानिए प्राइवेट ब्राउजिंग क्या है, अपनी निजी जानकारी चोरी होने से बचाना

टीवी चैनल की इनकम विज्ञापनों (advertisement) से होती है। जिस चैनल की टीआरपी TRP रेटिंग ज्यादा होगी उसको उतने ही ज्यादा और महंगे विज्ञापन मिलेंगे जिससे उनकी इनकम डबल हो जाती है।

What is TRP in Hindi Highlights

आर्टिकल टीआरपी रेटिंग क्या होता है | What is TRP in Hindi
TRP का पूरा नाम Television rating point
TRP को मापने वाली संस्था BROADCAST AUDIENCE RESEARCH COUNCIL (BARC)
उपकरण जिससे TRP नापी जाती है People Meter
BARC की स्थापना 2010
BARC का मुख्यालय मुंबई

TRP का पूरा नाम क्या है ? | Full Form of TRP

कोई चैनल कितना लोकप्रिय है यह उसकी टीआरपी TRP Rating से पता चलता है। लोग कितनी संख्या में और कितनी देर तक उस चैनल या शो को देखते है। किसी भी चैनल की लोकप्रियता को मापने के लिए टीआरपी का प्रयोग किया जाता है। टीआरपी का पूरा नाम (Full Form of TRP) टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट (Television Rating Point) है।

जानिए व्लॉगिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं

  • T – यहां T का मतलब होता है Television (टेलीविजन)
  • R – यहां R का मतलब होता है Rating (रेटिंग )
  • P- यहां P का मतलब होता है Point (प्वाइंट)

टीआरपी रेटिंग को कैसे मापा जाता है | How to measure TRP Rating?

आखिर कैसे मापा जाता होगा टीआरपी रेटिंग? मुख्यत यह एक संस्था होती है BARC (BROADCAST AUDIENCE RESEARCH COUNCIL INDIA) जो किसी भी चैनल या शो की टीआरपी को दर्शाती है। पीपल मीटर से मापी जाती है टीआरपी रेटिंग। यह बड़े बड़े शहरों तथा अलग अलग जगहों पर लगाया जाता है ताकि टीआरपी का आंकड़ा सही आए। पीपल मीटर लोगो के घर में लगे सेटअप बॉक्स से अटैच होता है।

टीआरपी रेटिंग स्कैम क्या है ?

जितनी ज्यादा टीआरपी होगी उतनी ही ज्यादा चैनल को इनकम होगी। कई चैनल इसके चलते टीआरपी को खरीद लेते है। टीआरपी के अधिकारियों को पैसे देके टीआरपी को खरीद लेते है ताकि उनको ज्यादा से ज्यादा विज्ञापन मिल सके और दुगिनी तिगिनी इनकम कर से। कई टीवी चैनलों पर समय समय पर टीआरपी खरीदने के आरोप भी लगे है। लेकिन ये अब आम हो गया है।

Top 5 Serials On TRP Rating Week-27

स्टार प्लस चैनल का अनुपमा सीरियल 3.0 TRP रेटिंग के साथ टॉप पर है।

Week 01

RankNameTRPChannel
1Anupamaa3.0Star Plus
2Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin2.8Star Plus
3Yeh Rishta Kya Kehlata Hai2.5Star Plus
4Imlie2.4Star Plus
5Faltu2.2Star Plus

Top 5 TV Channels Of The Week

Week 01

RankChannelRating
1Star Plus205
2Colors TV189
3Sab TV143
4Zee TV102
5Sony TV91

Top 5 Channels (Kids)

Week 01

RankChannelRating
1Nick38
2Cartoon Network34
3Sonic Nickelodeon32
4Pogo TV30
5Hungama28

Zee TV TRP Rating

Zee TV (Week 01)

Meet 0.8
Rab Se hai Dua 0.6
Bhagya Lakshmi 1.5
Kundali Bhagya 1.8
Kumkum Bhagya 1.9
Radha Mohan 1.3
Main Hoon Aparajita 0.9
SRGMP Lil Champs 1.1

Sony TV TRP Rating

Sony TV (Week 01)

Mere Sai 0.5
Indian Idol 1.3
Bade Acche Lagte Hain 2 0.5
Master Chef India 0.6
Katha Ankahee 0.4
Punya Shlok Ahilya Bai 0.6
The Kapil Sharma Show 1.0
Shark Tank India 0.4

Star Plus TRP Rating

Star Plus (Week 01)

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein 2.8
Anupamaa 3.0
Imlie 2.4
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 2.5
Faltu 2.2
Yeh Hai Chahatein 1.8
Pandya Store 2.0
Rajjo 1.0
Banni Chow Home Delivery 1.0
Teri Meri Doriyaann 1.5

टीआरपी का पूरा नाम क्या है ?

TRP का पूरा नाम Television rating point है।

भारत में किस संस्था द्वारा TRP को मापा जाता है ?

BARC द्वारा TRP को मापा जाता है।

BARC का पूरा नाम क्या है ?

BARC का पूरा नाम BROADCAST AUDIENCE RESEARCH COUNCIL है।

BROADCAST AUDIENCE RESEARCH COUNCIL की स्थापना कब की गयी थी ?

BARC की स्थापना 2010 में की गयी थी।

कौनसा चैनल TRP रेटिंग में टॉप पर है ?

स्टार प्लस की वीक 27 में TRP रेटिंग 192 के साथ टॉप पर है।

The Kapil Sharma Show की TRP rating क्या है?

1.0

TRP का फायदा किसे मिलता है?

टीवी चैनल और टीवी शो मेकर्स को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *