December 10, 2023
self balancing scooter

Self Balancing Scooter | जानिए Top 5 Features हिंदी में

Self balancing scooter kya hai? (Features, Price, Range, Color, Price in India, Lounch Date in India) Liger स्कूटरों के फीचर्स, liger mobility self balancing scooter, self balancing scooter for adults, self balancing scooter with handle, self balancing scooter hoverboard, honda self balancing scooter price in India, self balancing wheel, self balancing scooter lounch date

Self Balancing Scooter: Electric Mobility Start-up Liger Mobility ने auto Expo हालही 2023 में अपने 2 स्कूटरों को पेस किया है। ये इलेक्ट्रिक होने के साथ साथ सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर भी है। ये दुनिया के पहले ऐसे स्कूटर है जो सेल्फ बैलेंसिंग है। जानिए इसके क्या क्या खास फीचर्स है और ये कितने किलोमीटर तक चल सकता है, और क्या सच में बिना स्टैंड के बैलेंस कर पाता है।

Self Balancing Electric Scooter | सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर

झटका लगे या धक्काअब नहीं बिगड़ेगा बैलेंस! क्या आप भी दोपहिया वाहन चलाने से डरते है कही बैलेंस ना बिगड़ जाए। तो अब ये टेंशन भी खत्म हो गई है। मुंबई में स्थित Electric Mobility Start-up Liger Mobility ने ऑटो एक्सपो (Auto Expo) नामक 2023 में भारत के पहले सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर (Self Balancing Scooter) पेस किया है। इसका कांसेप्ट liger ने 2019 में ही पेस कर दिया था।

जानिए व्लॉगिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं

क्यों खास है यह स्कूटर?

Liger लाइगर द्वारा ये स्कूटर सेल्फ बैलेंसिंग (Self Balancing) के साथ साथ इलेक्ट्रिक (Electric) भी है। लाइगर ने इसके दो मॉडल को पेस किया है Liger x और Liger x+ ये दुनिया के पहले सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक (self balancing electric scooter) हैं। इसमें ऑटोबैलेंसिंग तकनीक का प्रयोग किया गया है। इसका मुख्य कार्य स्कूटर को कम स्पीड में या सिथर रहने पर बिना स्टैंड के खुद को संतुलित करने में मदद करती है। ज्यादा स्पीड में यह सिस्टम स्टैंडबाय में चला जाता है।

कैसे काम करता है यह फीचर | How this feature works

कंपनी का कहना है की इस स्कूटर के अंदर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का प्रयोग किया गया है। इसके अंदर बहुत सारे सेंसर (Sensor) लगे हुए है। जोकि अलग अलग इनफॉर्मेशन देते है। सारा डाटा सेंसर के थ्रू ही मिलता है। सेंसर से ही पता लगता है की स्कूटर सिथर है या गति में है। आप ट्रैफिक में बड़े आराम से इसको चला सकते है बिना नीचे पर रखे।

जानिए Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है

इस स्पीड तक काम करेगा फीचर

किसी भी टू व्हीलर को जब भी हम चलते है तो अपने ध्यान दिया होगा की उसको बैलेंस करने की जरूरत तब पड़ती है जब उसकी स्पीड कम हो। इसी बात को ध्यान में रखते हुए Liger ने इसमें लो स्पीड में एक्टिवेट होने का फीचर डाला है। यह फीचर 5 – 7 km प्रति घंटा तक की स्पीड पर काम करेगा। इसको फीचर को हम खुद भी डीएक्टिवेट कर सकते है।

फुल चार्ज में 100KM रेंज

लाइगर Liger में लिथियम कूल्ड और लिथियम आयन बैटरी को लगाया गया है जोकि Liger x के साथ 65km प्रति घंटा की टॉप स्पीड वाली बैटरी लगाई गई है जो की 60km चलेगा एक बार चार्ज करने के बाद वहीं इसके दूसरे मॉडल Liger x+ 100km चल सकता है एक बार चार्ज करने के बाद। Liger x को हम 3 घंटे में पूरा चार्ज कर सकते है।

Self Balancing Scooter के फीचर्स | Features of Self Balancing Scooter

जानिए टीआरपी रेटिंग (TRP Rating) क्या है

सबसे पहले तो लाइगर (Liger) ने दोनो स्कूटरों के मॉडल बहुत ही शानदार बनाए है। जोकि दिखने में बहुत ही शानदार और यूनिक लग रहे है। इसके और बहुत से फीचर्स है जोकि निम्नलिखित है।

Features of Self Balancing Scooter | Self Balancing Scooter के फीचर्स
  • राइडर का लाइव लोकेशन (Rider Live Location)
  • राइड हिस्ट्री (Rider History)
  • बैटरी चार्ज (Battery Charge)
  • दुर्घटना और सर्विस रिमाइंडर (Accident and Service Reminder)
  • ऑनलाइन अलर्ट (Online Alert)
  • इलेक्ट्रिक (Electric)

इनके अलावा और फीचर्स भी इसमें दिए गए है ये दोनो स्कूटर 4G मॉडल में उपलब्ध है और LED lights लगी हुई है।

सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर बैटरी पावर | Self Balancing Scooter Battery Power

अगर हम चार्जिंग पावर की बात कर तो ये समस्या बहोत बड़ी लगती है लोगो को बार बार चार्ज करना। लाइगर Liger में लिथियम कूल्ड और लिथियम आयन बैटरी को लगाया गया है जोकि Liger x के साथ 65km प्रति घंटा की टॉप स्पीड वाली बैटरी लगाई गई है जो की 60km चलेगा एक बार चार्ज करने के बाद वहीं इसके दूसरे मॉडल Liger x+ 100km चल सकता है एक बार चार्ज करने के बाद। Liger x को हम 3 घंटे में पूरा चार्ज कर सकते है।

FAQ

सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर कब लॉन्च हुआ?

2023 में

सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर के कितने मॉडल लॉन्च हुए है?

2

Liger x कितने समय में चार्ज होता है?

3 घंटे में पूरा चार्ज

Liger x+ कितने किलोमीटर चल सकता है

100km एक बार चार्ज करने के बाद

क्या सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर 4G हैं?

Yes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *