December 10, 2023
private-browsing-kya-hai

प्राइवेट ब्राउजिंग क्या है | What is Private Browsing in Hindi

प्राइवेट ब्राउजिंग क्या है, उपयोग कैसे करें (Private Browsing kya hai, What is Private Browsing in Hindi) (Uses, Benefits, Online, Chrome, Firefox, Internet Explorer, Microsoft Edge, App, Incognito Mode kya hai, Private Window kya hai)

दिनभर में इंटरनेट पर हम पता नी क्या क्या सर्च करते है। मूल रूप से ब्राउज़र को वेब एक्टिविटी को सेव करने से रोकना ही प्राइवेट ब्राउजिंग (Private Browsing) हैं। प्राइवेट ब्राउजिंग के दौरान वेब एक्टिविटी जैसे वेब लॉगिन डिटेल्स, फॉर्म डिटेल्स, वेब सर्च आदि को सेव नही किया जाता। प्राईवेट ब्राउजिंग (private browsing) करने के लिए “Incognito mode” का प्रयोग किया जाता है।

प्राइवेट ब्राउजिंग क्या होती है (What is Private Browsing)

ब्राउज़र में एक फीचर होता है जिसका काम यूजर्स का डाटा सेव कर के रखना होता है ताकि वो इसका प्रयोग ऑटो सजेशन करने के लिए कर सके। यहां डाटा का मतलब है लॉगिन डिटेल्स, सर्च इनफॉर्मेशन, फॉर्म डिटेल्स, आदि।

यहीं पर प्राइवेट ब्राउजिंग में एक खास फीचर होता है जिसमे किसी भी प्रकार का डाटा सेव करने की अनुमति नही होती। Private Browsing को Privacy mode, Incognito Mode, Safe Mode, Porn Mode इत्यादि नामो से भी जाना जाता है। सबसे पहले 2005 में Apple के Safari Browser में प्राईवेट ब्राउजिंग का प्रयोग किया गया था। इसके बाद धीरे धीरे ये फीचर्स सभी ब्राउज़र में लॉन्च कर दिया गया।

जानिए व्लॉगिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं

Private Browsing का उपयोग क्यों करना चाहिए? | Private Browsing Uses

Private Browsing के अनेको फायदे है आप एक तरह से ब्राउज़र से छिप कर वेब सर्फिंग (web surfing) कर सकते है। नीचे दिए गए निमानलीखित फायदे हमे Private Browsing से मिलते है।

1. Track होने से बचना

जब हम इंटरनेट पर Web Surfing करते है तब हमारी कुछ जानकारी web browser और web server द्वारा ट्रैक की जाती है। और उसको कुछ समय के लिए ब्राउज़र में सेव रखा जाता है।

अगर हम Private Mode में ब्राउज़र का प्रयोग करे तब हमारी जानकारियां ब्राउज़र सेव नही करता और हम ट्रैक होने से बच जाते है।

2. अपनी निजी जानकारी चोरी होने से बचाना

Online Shopping के चलन के चलते हम अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी ब्राउज़र में भर देते है ये जानते हुए भी की ब्राउज़र डाटा को रिमेंबर रखता है इसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। अगर हमे इन सबसे बचना है तो Private Browsing का इस्तेमाल करना चाहिए।

3. Pure Search करना

जब भी आप इंटरनेट पर Web surfing करते है तब ब्राउज़र आपको रिजल्ट्स आपके अनुसार Customize और Personalize करके दिखाता है ताकि आपको बेहतर से बेहतर रिजल्ट मिल सके। अगर आपको Pure Search करना है तो आपको Private Browser मे ही करना पड़ेगा।

4. Multiple Email Accounts का उपयोग करना

Normal Browser मे हम एक ही ईमेल एड्रेस से Login कर सकते है अगर हमे दूसरे अकाउंट से login करना है तो पहले वाले अकाउंट को Logout करना होगा। बल्कि Private Browsing मे ऐसा नही होता हम एक साथ मल्टी अकाउंट में Login रह सकते है।

5. Website Test करने के लिए

अगर आप Web Developer है तब तो यह इनकॉग्निटो मोड फीचर आपके लिए ही बना है। वेब डेवलपमेंट करते समय छोटे छोटे बदलाव को देखने लिए आपको बार बार Cache clear नही करना पड़ेगा। Browser को रिफ्रेश कर के आप बदलाव को आसानी से देख सकते हो।

6. Search History को छिपाना.

किसी भी सार्वजनिक स्थान स्कूल कॉलेज या किसी दूसरे व्यक्ति का फोन या कंप्यूटर आप मांग कर प्रयोग कर रहे है तो Private Browsing की मदद से आप अपनी सर्च हिस्ट्री को छिपा सकते है।

जानिए Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है

क्या Private Browsing 100% Private या सुरक्षित होती हैं?

अगर आपको लगता है की Private Browsing 100% सुरक्षित होती है तो यहां आप गलत साबित हो जाते है। आपको बता दे की Private Browsing में जानकारी ब्राउज़र द्वारा सुरक्षित नही की जाती है। लेकिन internet provider, owner of website, etc आपकी सभी वेब एक्टिविटीज को देख सकते है। इसके अलावा जो चीजे आपने डाउनलोड की है या फिर किसी वेबसाइट को बुकमार्क किया है वो भी डिलीट नही किया जाता। Private Browsing पूरी तरह से सुरक्षित नही है लेकिन फिर भी जिनको technical knowledge इतनी नही है उनसे तो आप फिर भी बचे रहते ही है।

Chrome Browser में Private Browsing का उपयोग कैसे करें?

Chrome Browser में प्राईवेट विंडो को इनकॉग्निटों विंडो (Incognito Window) कहा गया है। अगर आपको safe mode या प्राइवेट सर्फिंग chrome browser में करनी है तो आपको chrome में incognito window को ओपन करना होगा।

अगर आप Chrome browser में Incognito Window ओपन करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

Step: #1

सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन, कंप्यूटर, या लैपटॉप में Chrome Browser को ओपन कीजिए।

Step: #2

उसके बाद Chrome browser में दाए तरफ 3 डॉट्स (⋮) से बना हुआ मेन्यू दिखाई देगा। उसपे क्लिक करने के बाद तीसरे नंबर पे आपको Incognito Window पर क्लिक करना है।

Private browsing kya hai
Chrome Browser Simple Mode

Step: #3

Incognito window पर क्लिक करते ही प्राइवेट विंडो ओपन हो जायेगी। जिसका बैकग्राउंड काले रंग का होगा यहां आप सर्फिंग कर सकते है।

Chrome Browser Incognito Mode

Note:– आप Keyboard से Ctrl + Shift + N दबाकर भी incognito window ओपन कर सकते है।

Firefox Browser में Private Browsing का उपयोग कैसे करें?

Mozilla Firefox Browser एक फ्री, तेज, और फेमस ब्राउज़र है। Firefox browser में Private Browsing का प्रयोग Private Window में किया जाता है। क्योंकि Firefox में Safe Mode को Private Window कहा जाता है।

Firefox browser में Private Window को ओपन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

Step: #1

जानिए टीआरपी रेटिंग (TRP Rating) क्या है

सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन, कंप्यूटर, या लैपटॉप में Mozilla Firefox Browser को ओपन कीजिए।

Step: #2

उसके बाद Firefox browser में दाए तरफ ☰ मेन्यू दिखाई देगा। उसपे क्लिक करके Private Window पर सर्फिंग कर सकते है।

Firefox private window

Note:– आप Keyboard से Ctrl + Shift + P दबाकर भी Private window ओपन कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *