December 10, 2023
Pm modi mother death news

प्रधानमंत्री मोदी जी की माता जी का निधन | PM Modi Mother Death News Hindi

प्रधानमंत्री मोदी की माता जी का निधन, हीराबेन का निधन, pm modi ki mata ji death news, death news, live news, age, हीराबेन की आयु, heeraben ki age, age of heeraben, heeraben biography, heeraben modi news

अहमदाबाद | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी हीराबेन मोदी जी आज सुबह 3.30 बजे 99 वर्ष की आयु मे अहमदाबाद के अस्पताल मे निधन हो गया। माता जी की बुधवार को देर रात तबियत खराब हो गई थी जिसके चलते उनको अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल मे ले जाया गया।

प्रधानमंत्री मोदी की माता जी का निधन | Death of Heeraben

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी हीराबेन मोदी जी आज सुबह 3.30 बजे 99 वर्ष की आयु मे अहमदाबाद के अस्पताल मे निधन हो गया। माता जी की बुधवार को देर रात तबियत खराब हो गई थी जिसके चलते उनको अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल मे ले जाया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी ने दुख जताया। ग्रह मंत्री अमित शाह गुजरात, यूपी, उतराखंड, हरियाणा, के मुख्यमंत्रियों ने संवेदना व्यक्त की। पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए माता जी को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद वे अहमदाबाद पूछे। और फिर छोटे भाई पंकज के घर पहुंच कर माताजी को श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री मोदी की माता जी का निधन | Death of Heeraben Modi

इसके बाद हीराबा की अंतिम यात्रा शुरू हुई। मोदी जी और उनके भाइयों ने मिलकर कंधा दिया और फिर मोदी जी माता जी के साथ एंबुलेंस में बैठकर गांधीनगर सेक्टर 30 के समसान घाट पहुंचे। यह उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Heeraben Modi Biography in Hindi – हीराबेन मोदी का जीवन परिचय

पूरा नामहीराबेन दामोदर दास मोदी  
जन्‍म  1923
आयु  100 वर्ष (2023)
निवासगांधीनगर, गुजरात  
गृहनगर  वड़नगर, मेहसाना, गुजरात
पति का नाम  स्‍व. दामोदर दास मूलचंद मोदी
बेटों के नाम1. सोमा मोदी, 2. अमृत मोदी, 3. नरेंद्र मोदी, 4. प्रह्लाद मोदी, 5. पंकज मोदी
बेटी का नामवासंती बेन हसमुख लाल मोदी  
धर्महिंदू  
जातिमोध-घांची-तेली (ओबीसी)  
प्रसिद्धिनरेंद्र मोदी की मां  

Heeraben Modi Birthdate and Age in Hindi – हीराबेन मोदी का जन्‍म और आयु

साल 1923 में हीराबेन मोदी का जन्म हुआ था। उनकी उम्र 100 साल थी।

Heeraben Modi Husband And Childrens – हीराबेन मोदी की शादी व बच्‍चे

हीराबेन मोदी का विवाह दामोदर दास मूलचंद मोदी के साथ हुआ था। दामोदर दास मूलचंद मोदी अब इस दुनिया में नहीं हैं।  दामोदर दास मोदी पहले वड़नगर में सड़क पर स्‍टॉल लगाते थे। हीराबेन मोदी के पांच बेटे और एक बेटी हैं। जिनमे से उनका एक बेटा आज हमारे देश का प्रधानमंत्री है।

Heeraben Modi Family Details in Hindi – परिवार की जानकारी

हीराबेन मोदी के बड़े बेटे का नाम सोमा मोदी है। सोमा मोदी गुजरात में हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत थे, जोकि अब रिटायर हो चुके हैं। उनके दूसरे बेटे का नाम अमृत मोदी है। अमृत मोदी मशीन ऑपरेटर का काम करते थे। तीसरे बेटे नरेंद्र मोदी हैं जिनको हम सब अच्छी तरह जानते है वहीं उनके चौथे बेटे का नाम प्रह्लाद मोदी है, जो एक दुकान चलाते हैं। हीराबेन के सबसे छोटे बेटे का नाम पंकज मोदी है वहीं हीराबेन की एक बेटी भी हैं, जिनका नाम वासंतीबेन हसमुखलाल मोदी है।

अक्‍सर मां से मिलने जाते थे नरेंद्र मोदी

मां से कम प्यार नही करता हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपनी माता जी बहोत प्रेम करते थे वो अक्सर उनसे मिलने गुजरात जाया करते थे।

हीराबेन मोदी का निधन

नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन मोदी का 30 Dec 2022 को निधन हो गया है। अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में उन्होंने 100 वर्ष सम्पन करके अपनी अंतिम सांस ली।

FAQ –

हीराबेन मोदी का जन्‍मदिन कब होता है?

हीराबेन मोदी का जन्‍म साल 1923 में हुआ था।

हीराबेन मोदी के पति का नाम क्‍या है?

हीराबेन मोदी के पति का नाम दामोदर दास मूलचंद मोदी है

हीराबेन मोदी के कितने बच्‍चे हैं?

राबेन मोदी के पांच बेटे और एक बेटी है। हीराबेन मोदी के बेटों के नाम सोमा मोदी, अमृत मोदी, नरेंद्र मोदी, प्रह्लाद मोदी व पंकज मोदी हैं। वहीं उनकी बेटी का नाम वासंती बेन हसमुखलाल मोदी है।

2 thoughts on “प्रधानमंत्री मोदी जी की माता जी का निधन | PM Modi Mother Death News Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *