December 10, 2023
Mehangai Rahat Camp Yojana 2023

मंहगाई राहत कैंप योजना 2023 | Mehngai Rahat Camp Yojana 2023

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023, मंहगाई राहत कैंप योजना 2023, Dearness Relief Camp Scheme 2023, मंहगाई राहत कैंप योजना क्या है, महंगाई राहत कैंप योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें, महंगाई राहत कैंप योजना के लाभ, महंगाई राहत कैंप योजना के लिये दस्तावेजों की आवश्यकता,  Dearness Relief Camp Scheme documents, Dearness Relief Camp Scheme Benefits, Mehngai Rahat Camp, Mehngai Rahat Camp yojana,

Table of Contents

महंगाई राहत कैंप योजना क्या है | Mehngai Rahat Camp Yojana kya hai

राजस्थान के लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए Mehngai Rahat Camp Yojana की शुरुआत की गई है। महंगाई राहत कैंप योजना के तहत राजस्थान में आप अपने ग्राम पंचायत या शहरी वार्ड में लगाए गए कैंप में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।

महंगाई राहत कैंप योजना विवरण | Rajasthan Mehngai Rahat Camp Yojana 2023 Details

योजना का नामराजस्थान महंगाई राहत कैंप योजना 2023
योजना की शुरुआत24 अप्रैल 2023 से
योजना की शुरुआतराजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थीराजस्थान के निवासी
महंगाई राहत कैंप की संख्या2700 कैंप
कल्याणकारी योजनाओं की संख्या10 योजना
योजना का उद्देश्यमहंगाई से राहत दिलाना
आवेदनऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटrajasthan.gov.in

महंगाई राहत कैंप योजना का उद्देश्य क्या है | Mehngai Rahat Camp Yojana ka purpose

राजस्थान सरकार का उद्देश्य है कि राजस्थान के प्रत्येक नागरिक को महंगाई से राहत मिले इसलिए महंगाई राहत कैंप योजना में 10 योजनाओं को शामिल किया गया है

महंगाई राहत कैंप योजना में रजिस्ट्रेशन हेतु योग्यता

  • किसी भी वर्ग के लोग महंगाई राहत कैंप योजना में आवेदन कर सकते है।
  • व्यक्ति राजस्थान का निवासी होना अनिवार्य है।

महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज | Mehngai Rahat Camp Yojana ke liye Documents

लाभार्थी का आधार कार्डराशन कार्ड
पैन कार्डनिवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्रगैस कनेक्शन नंबर और नाम
जॉब कार्ड जन आधार नंबर
बिल का कनेक्शन

महंगाई राहत कैंप योजना ( Mehngai Rahat Camp Yojana 2023 ) में आवेदन कैसे करें

  • राजस्थान के लोगो को महंगाई राहत योजना में आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा जोकि है rajasthan.gov.in
  • वेबसाइट खोलने के बाद आपको जिला, तहसील, ब्लॉक और पते को भरना है।
  • इसके बाद आपको और अन्य जानकारी देनी होगी उसके बाद निकटतम कैंप खोजे के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने निकटतम कैंप आ जायेंगे उसमे से किसी एक पर चयन करे।

महंगाई राहत कैंप योजना में कौन-कौन सी योजनाएं हैं | Mehngai Rahat Camp Yojana ki 10 Yojanye

महंगाई राहत कैंप योजना में 10 योजनाओं को शामिल किया गया है जो यह है 

  1. कृषि योजना
  2. पशुपालन योजना
  3. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना
  4. नि.शुल्क बिजली योजना
  5. फूड पैक नि.शुल्क योजना
  6. ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
  7. इंदिरा गांधी शहरी योजना
  8. सामाजिक सुरक्षा योजना
  9. वृद्धा पेंशन योजना
  10. चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना

महंगाई राहत कैंप योजना की शुरुआत | Mehngai Rahat Camp Yojana ki Suruwat

महंगाई राहत कैंप योजना को राजस्थान ने अपने बजट – 2023 के में घोषणा किए थे और इस योजना को चालू 24 अप्रैल को चालू किया और यह योजना 30 जून तक चलेगी और आप 24 अप्रैल से 30 जून तक अपने ग्राम पंचायत या शहरी वार्ड में लगे कैंप मे अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं

और इस कैंप का आपकी ग्राम पंचायत या शहरी वार्ड में लगने का समय सोमवार से शनिवार सुबह 10 से शाम 6 बजे रहेगा 

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 योजनाओं का लाभ शुरू होने की तिथि

योजना का नाम

लाभ प्रारंभ की तिथि

एलपीजी सब्सिडी (500 रुपए में सिलेंडर)

24 अप्रैल 2023

मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क)

1 जुलाई 2023

मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क)

1 जून 2023

मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना

1 मई 2023

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह)

1 जून 2023

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (बढ़ी हुई बीमा राशि 25 लाख रुपए)

24 अप्रैल 2023

मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना (बढ़ी हुई बीमा राशि 10 लाख रुपए)

24 अप्रैल 2023

महंगाई राहत कैंप योजना का आपके ग्राम पंचायत या शहरी वार्ड में कैंप कब लगेगा

Mehangai Rahat Camp yojana 2023 registration

राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना जिला और अपने तहसील और ब्लॉक को चिहिन   करके अपने पंचायत और शहर वार्ड में लगने वाले कैंप की जानकारी ले

जानिये : किसान विकास पत्र योजना क्या है 2022

जन आधार से इन योजनाओं में मिलेगा लाभ

जन आधार कार्ड से आप इन 6 योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं  चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, कामधेनु बीमा योजना, इंदिरा गांधी शहरी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, नि.शुल्क फूड पैकेट योजना, इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आपको जन आधार कार्ड लेकर जाना होगा |

महंगाई राहत कैंप योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे कराये | Mehngai Rahat Camp Yojana Registration

महंगाई राहत कैंप योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको आपके ग्राम पंचायत या शहरी वार्ड में लगे कैंप में जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेकर फॉर्म को बाहर के अपने फॉर्म को ऑनलाइन अपडेट करा दे आँनलाइन होने के अपने रसीद ले 

महंगाई राहत कैंप योजना 2023 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र

सार्वजनिक स्थलजिला प्रशासन द्वारा राजकीय अस्पताल
गैस एजेंसीबस स्टैंड
बाजारशॉपिंग मॉल्स
रेलवे स्टेशनपंचायत समिति
नगरपालिकाअन्य सरकारी दफ्तर

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 कैंप का समय

राजस्थान महंगाई राहत कैंप का आयोजन 24 अप्रैल से शुरू हो गया है और 30 जून 2023 तक किया जाएगा। इस दौरान कैंप का समय सोमवार से शनिवार सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहेगा।

  • 24 अप्रेल से 30 जून 2023 तक कैंप
  • 30 जून तक कभी भी रजिस्ट्रेशन संभव
  • सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक समय

500 रुपये में गैस सिलेंडर लेने के लिए क्या करें

आपको को 500 रुपये में सिलेंडर लेने के लिए अपने परिवार का जन आधार और अपने गैस एजेंसी नाम और अपना गैस कनेक्शन नंबर का नाम ही देना होगा

500 रु गैस सिलेंडर के सब्सिडी कैसे में आएगी

500 रु गैस सिलेंडर योजना की सब्सिडी का पैसा आपके जन आधार कार्ड लिंक बैंक अकाउंट में आएंगे

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 Official Website

  • वेबसाइट व टोल फ्री नंबर पर सम्पूर्ण जानकारी
  • mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in
  • Toll Free Number 181

महंगाई राहत कैंप योजना से संबंधित अन्य FAQ

महंगाई राहत कैंप योजना क्या है?

राजस्थान के लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए Mehngai Rahat Camp Yojana की शुरुआत की गई है।

महंगाई राहत कैंप योजना का उद्देश्य क्या है?

राजस्थान सरकार का उद्देश्य है कि राजस्थान के प्रत्येक नागरिक को महंगाई से राहत मिले

महंगाई राहत कैंप योजना में रजिस्ट्रेशन हेतु योग्यता?

किसी भी वर्ग के लोग महंगाई राहत कैंप योजना में आवेदन कर सकते है।
व्यक्ति राजस्थान का निवासी होना अनिवार्य है।

महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज?

लाभार्थी का आधार कार्ड
राशन कार्ड
पैन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
गैस कनेक्शन नंबर और नाम
जॉब कार्ड
जन आधार नंबर
बिल का कनेक्शन

2 thoughts on “मंहगाई राहत कैंप योजना 2023 | Mehngai Rahat Camp Yojana 2023

  1. In season 9, the normally extremely sturdy and loving Jim and Pam relationship will porn pornhub.clm get strained when Jim starts double-booking himself with a start-up firm in Philadelphia.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *