December 10, 2023
chat gpt kya hai

Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है | Chat GPT By Open AI

Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है (Chat GPT in Hindi, Open AI, Founder, API, Website, App, Login, Sign up, Alternatives, Owner, Meaning, Conversational API)

गूगल और यूट्यूब पर चैट जीपीटी की चर्चा तेजी से हो रही है। लोग इसके बारे मे जानने के लिए उत्सुक है। इसके बारे मै कहा जा रहा है की चैट जीपीटी (CHAT GPT) गूगल को पीछे छोड़ देगा। चैट जीपीटी से आप जो भी पूछते है वो उसका जवाब लिखित रूप मे देता है।

फिलहाल इसको बीटा वर्जन (beta version) मे लॉन्च किया गया है। अभी इसपर काम चल रहा है, जल्द ही इसको बड़े पैमाने पर लॉन्च किया जायेगा। लोगो से काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। आइए जानते है “चैट जीपीटी क्या है” और “चैट जीपीटी का इतिहास क्या है” और वह कैसे काम करता है।

Chat GPT Highlights 2023

Name:chat gpt  
Site:  chat.openai.com
Release:  30 Nov. 2022
Type:Artificial intelligence chatbot  
License:  proprietey
Original author:  OpenAI
Ceo:Sam Altman  

चैट जीपीटी क्या है (What is Chat GPT)

चैट जीपीटी का निर्माण ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा किया गया है, यह एक प्रकार का चैट बोट है। चैट जीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ही काम करेगा। हम इसपर किसी भी सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते है। इसे हम सर्च इंजन भी कह सकते है। अभी इसे सिर्फ अंग्रेज़ी भाषा मे अंतरास्त्रीय सतर पर लॉन्च किया गया है। आगे जाकर इसमें और भी भाषाओं को जोड़ा जाएगा। आप यहां पर जो भी सवाल लिख कर पूछते है उसका जवाब आपको लिखित रूप मे बड़े ही विस्तार से मिलता है। चैट जीपीटी को 2022 मे 30 नवंबर को लॉन्च किया गया था, इसकी वेबसाइट chat.openai.com हैं। इसके हलफिलहाल मे यूजर 2 मिलियन k आस पास है।

चैट जीपीटी का फुल फॉर्म (Full Form of Chat GPT)

Chat Generative Pre-Trained Transformer चैट जीपीटी का फुल फॉर्म है। जब हम गूगल पर कुछ सर्च करते है तब गूगल हमे उससे संबंधित वेबसाइट दिखाता है फिर हमे उन पर जाकर अपनी जानकारी लेनी पड़ती है। लेकिन चैट जीपीटी बिलकुल अलग है यहां जो भी कुछ सर्च किया जाता है उसका जवाब आपको डायरेक्ट यही पर दिखाई देगा। चैट जीपीटी के द्वारा आपको निबंध, एंटरटेनमेंट, बायोग्राफी, कवर लेटर, कविताएं, इत्यादि लिख कर के दिया जा सकता है।

चैट जीपीटी का इतिहास (History of Chat GPT)

2015 मे Sam Altman नाम के व्यक्ति के द्वारा Elon Musk के साथ मिलकर चैट जीपीटी की स्टार्टिंग कर दी थी। जब इसको शुरुआत किया गया तब यह एक नॉन प्रॉफिट कंपनी थी तभी लगभग 2 साल के बाद ही Elon Musk ने इस प्रोजेक्ट को बीच मे ही छोड़ दिया। इसके बाद Bill Gates की Microsoft कंपनी द्वारा इसमें बड़ा इन्वेस्टमेंट किया गया। और हाल ही मे 30 नवंबर 2022 को इसको प्रोटोटाइप के रूप मे इसको लॉन्च किया गया।

चैट जीपीटी कैसे काम करता है (How Chat GPT works?)

चैट जीपीटी कैसे काम करता है इसकी पूरी जानकारी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट chat.openai.com पर दी गई है। दरअसल इसके डेवलपर्स ने इसको ट्रेन करने के लिए पब्लिक तौर पर उपलब्ध डाटा का प्रयोग किया है। जो डाटा चैट जीपीटी इस्तेमाल करता है उसी मे से यह हमारे सर्च किए गए सवालों का जवाब ढूंढ कर हमारे सामने प्रस्तुत करता है। इसमें एक ऐसा भी वितरण है जिसके द्वारा आप बता सकते है की प्राप्त जानकारी से आप संतुष्ट है की नहीं। जिससे यह अपने डाटा को दोबारा ट्रेन करता है।

चैट जीपीटी की विशेषताएं (Features of Chat GPT)

आइए जानते है चैट जीपीटी की प्रमुख विशेषताएं क्या क्या है। चैट जीपीटी की प्रमुख विशेषताएं यह है की आपके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब यहां आर्टिकल के प्रारूप मे प्रदान किया जाता है।

  1. चैट जीपीटी का इस्तेमाल कंटेंट तैयार करने के लिए किया जाता है।
  2. पूछे गए सवालों का जवाब यहां पर रियल टाइम में मिलता है।
  3. अभी यह बिल्कुल फ्री है।
  4. चैट जीपीटी की सहायता से हम निबंध, बायोग्राफी, एंटरटेनमेंट इत्यादि पर लिखकर कम समय में तैयार कर सकते है।

चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करे (How to use Chat GPT, Login, Sign Up)

चैट जीपीटी का इस्तेमाल करना बड़ा ही आसान है सिर्फ आपको अपना अकाउंट पंजीकृत करना होगा इसके बाद आप चैट जीपीटी को इस्तेमाल कर पाएंगे।

  1. सबसे पहले अपने ब्राउज़र को ओपन करे।
  2. इसके बाद चैट जीपीटी की ऑफिशियल वेबसाइट chat.openai.com को ओपन करना है।
  3. वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको लॉगिन और साइन अप के दो बटन दिखाई देंगे।
  4. इनपे क्लिक कर के आप अपना अकाउंट पंजीकृत कर सकते है।
  5. इसके बाद आपको अपना नाम डालना है और कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
  6. इसके बाद आपको अपना फोन नंबर डालकर उसपे भेजे गए ओटीपी की सहायता से अपने अकाउंट को वेरिफाई कर लेना है

वेरिफिकेशन के बाद आप चैट जीपीटी को इस्तेमाल कर सकते है।

चैट जीपीटी के फायदे (Benefits of Chat GPT)

चैट जीपीटी को हाल ही में 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया था। लोग चैट जीपीटी के फायदों के बारे मे जानने मे उत्सुक है। तो आइए जानते है चैट जीपीटी के क्या क्या लाभ है।

  • इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की यूजर जो भी कुछ सर्च करेगा उसको पूरी जानकारी एक ही जगह और विस्तार पूर्वक मिल जायेगी।
  • चैट जीपीटी अभी बिल्कुल फ्री है, यूजर फ्री मे जानकारी प्राप्त कर सकता है।
  • यूजर जो भी सर्च करता है उसको उसका रिजल्ट डायरेक्ट वही पे मिल जाता है गूगल की तरह अलग अलग वेबसाइट पे नही जाना पड़ता।

चैट जीपीटी के नुकसान (Cons of Chat GPT)

चैट जीपीटी के लाभ के बारे में तो हमने जान लिया तो चलिए अब इससे होने वाले नुकसान के बारे में और जान लेते है।

  • चैट जीपीटी के पास लिमिटेड डाटा है, इसीलिए सभी सवालों के जवाब यहां पर संभव नही है।
  • चैट जीपीटी अभी सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध है
  • चैट जीपीटी की ट्रेनिंग 2022 में ही समाप्त हो चुकी थी इसीलिए इसके बाद की जो भी घटना तथा सवाल है उनका जवाब आपको नही मिल पाएगा।

क्या चैट जीपीटी गूगल को पीछे छोड़ देगा (Will Chat GPT Kill Google?)

अलग अलग वेबसाइट का डाटा पढ़ने और यूट्यूब की विडियोज देखने के बाद हमे ये ही पता चलता है की चैट जीपीटी के पास अभी लिमिटेड इंफ्रोमेशन है और ज्यादा ऑप्शन भी नही है। इसीलिए चैट जीपीटी गूगल को पीछे नही छोड़ सकता। यह बोट सिर्फ उतना ही जवाब दे सकता है जितना इसको ट्रेन किया गया है। वही दूसरी तरफ गूगल के पास देशभर के लोगो की इन्फॉर्मेशन है और सबसे बड़ी बात गूगल के पास वह इन्फॉर्मेशन अलग अलग फॉर्मेट में उपलब्ध है जैसे ऑडियो, वीडियो, फोटो, लिखित रूप इत्यादि। इसीलिए चैट जीपीटी गूगल को किसी भी तरह पिछड़ नही सकता।

क्या चैट जीपीटी से जॉब मे कमी आयेगी (Will Chat GPT kill Human Jobs?)

नई टेक्नोलॉजी आते ही अक्सर लोगो को अपनी नौकरी की चिंता लग जाती है जोकि बिलकुल लाज़मी है।
इसीलिए लोग अब सोच रहे है की चैट जीपीटी के आ जाने से उनकी नोकरी खतरे में आ सकती है। हालांकि देखा जाए तो ऐसा कुछ नही होगा क्योंकि चैट जीपीटी अभी जो जानकारी उपलब्ध करवाता है वह 100% सही नही है। हालांकि आने वाले समय में हो सकता है की इसको बेहतर कर के ये जानकारी सही देना शुरू कर दे तो नोकरिया खतरे में आ भी सकती है।

चैट जीपीटी की फुल फॉर्म क्या है।

Chat Generative Pre-Trained Transformer

चैट जीपीटी की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है।

Chat.openai.com

चैट जीपीटी कब लॉन्च हुआ।

30 नवंबर 2022

चैट जीपीटी कौनसी भासा में लॉन्च हुआ।

English

8 thoughts on “Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है | Chat GPT By Open AI

  1. Thank you for this well-structured and insightful post. It’s evident that you have a thorough understanding of the topic, and your explanations are clear and concise. Keep up the great work!

  2. Thank you for sharing your expertise through this post. It has been incredibly beneficial and has expanded my knowledge on the subject. Your efforts in creating such a helpful resource are commendable!

  3. Thank you for this outstanding post! It’s evident that you’ve put a lot of thought into it. The content is informative, engaging, and well-presented. Keep up the great work!

  4. Your post is a treasure trove of knowledge! It’s evident that you have a passion for the subject and have taken the time to compile valuable information. Thank you for your hard work!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *