December 10, 2023
बैंक में खाता कैसे खोले

बैंक में खाता कैसे खोले | Bank Mein Khata Kaise Khole

बैंक में खाता कैसे खोले, बैंक में कितने प्रकार के खाते होते है, बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट, बचत खाता (Saving Account) क्या होता है, चालू खाता (Current Account) क्या होता है, Bank Khata Kaise Khole Online / Offline,

बैंक में खाता होना आज कल सभी के लिए बहुत जरूरी हो गया है एक बचत खाता शायद किसी व्यक्ति का बैंक के साथ पहला संपर्क होता है। यह बैंक खातों का सबसे बुनियादी है। यह वह सुरक्षा प्रदान करता है जिसकी एक जमाकर्ता तलाश करता है, साथ ही ब्याज दरें और किसी भी समय और कहीं भी पैसा निकालने की सुविधा प्रदान करता है।

बैंक खाता खोलने की सुविधाओं को देखने से पहले आइए देखें कि खाता कैसे खोला जाता है।

जानिए बचत खाते से ज्यादा ब्याज कमाने के 6 बेहतरीन तरीके

बैंक खाते तीन तरह के होते है।

  • चालू खाता (Current Account)
  •  बचत खाता ( Saving Account)
  • क्रेडिट अकाउंट (Credit Account)

यदि आप भी बैंक में खाता खुलवाना चाहते है तो यहाँ पर बैंक में खाता कैसे खोले, क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, फॉर्म कैसे भरे, प्रक्रिया (Process) क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी इस ब्लॉग में पढ़ सकते है।

बैंक में कितने प्रकार के खाते होते है | Types Of Bank Accounts

बैंक में अकाउंट मुख्यत 3 प्रकार के होते है। करेंट अकाउंट, सेविंग अकाउंट, क्रेडिट अकाउंट। अगर आप एक बिजनेसमैन है आप पैसों की लेन देन ज्यादा करते है तो आपको करेंट अकाउंट खुलवाना चाहिए। इसी तरह सभी अकाउंट्स के बारे में विस्तार से नीचे बताया गया है।

1. बचत खाता (Saving Account)

जानिए  SBI share price target 2022 to 2050

मध्यवर्गीय परिवार के पास अक्सर सेविंग अकाउंट (Saving Account) ही पाया जाता है। वह अपने निजी कार्यों को पूरा करने के लिए पैसों को सेविंग अकाउंट में सुरक्षित जमा करता है। सेविंग अकाउंट एक ऐसा अकाउंट है जिसमे खाता धारक द्वारा जमा की गई पूंजी पर उसे बैंक द्वारा निर्धारित ब्याज भी प्राप्त होता है जोकि 2% से 6% तक हो सकता है।

2. चालू खाता (Current Account)

करेंट अकाउंट (Current Account) अक्सर बिजनेस उपयोग करते है। जो व्यक्ति कोई भी बिजनेस करता हो या फिर बैंक से हजारों लाखों का लेन देन करता रहता हो तब उसको चालू खाता यानी करेंट अकाउंट की जरूरत पड़ती है। क्योंकि करेंट अकाउंट मे लेन देन की कोई लिमिट नही होती है। और सबसे बड़ी बात इसमें खाता धारक को ब्याज भी नही मिलता है।

जानिए स्टॉक्स में निवेश कैसे करें

चालू खाते से सम्बंधित अन्य जानकारी (Current Account Related Other Information)

करेंट अकाउंट (Current Account) में खाताधारक के लिए एक सीमा निर्धारित होती है जिसके चलते खाताधारक को अपने अकाउंट मे निर्धारित राशि रखनी ही पड़ती है। सभी बैंकों में अपनी निर्धारित राशि अलग अलग होती है। अगर आपके अकाउंट में निर्धारित राशि से कम धन होता है तो बैंक उसमे पेनल्टी के तौर पर कुछ निर्धारित राशि भी काट लेती है। ऐसे खाते अक्सर बिजनेस करने के लिए खोले जाते है जिसके चलते कोई भी बैंक उनको ब्याज नही देता है।

3. ऋण खाता (Credit Account)

क्रेडिट अकाउंट (Credit Account) एक ऐसा खाता होता है जिसमे खाता धारक से ब्याज लिया जाता है। इस खाते को ओपन करवाने के लिए सिक्योरिटी के तौर पर कुछ डॉक्यूमेंट्स देने होते है। इसमें आप जब चाहे तब लोन ले सकते है। इस अकाउंट को बिजनेसमैन, किसान कोई भी खुलवा सकता है।

जानिए निवेश कैसे शुरू करें, क्या और किस रणनीति का पालन करें

बैंक में खाता कैसे खोले | Bank Mein Khata Kaise Khole

बैंक में खाता खुलवाने के लिए आप निम्न चरणों का पालन करे :-

  • बैंक के अधिकारी से मिलें और बचत खाता खोलने का फॉर्म मांगें। यह फॉर्म बिलकुल Free होता है।
  • फॉर्म में अपनी निजी जानकारी को भरे।
  • फॉर्म को भरने के लिए नीले पेन (Blue Pen) का इस्तेमाल करे।
  • फॉर्म भरने के बाद आपको अपने हस्ताक्षर (Signature) करने होते है।
  • इसके बाद फॉर्म में फोटो को चिपकाये तथा फॉर्म के साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जैसे पहचान का प्रमाण, पते का प्रमाण, पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ को अटैच कर दे।
  • लगाए गए प्रत्येक दस्तावेज में अपने हस्ताक्षर (Signature) करे।
  • इसके बाद अपने फॉर्म को बैंक कर्मचारी से चेक करवा कर जमा करवा दें।
  • यदि आप एटीएम (ATM) और चेक बुक (Check Book) भी चाहते है तो उसे भी फॉर्म में टिक कर दें।
  • इस तरह से कुछ समय बाद आपका बैंक खाता खुल जायेगा।
  • अकाउंट खुलने के 24 घंटे बाद आप पासबुक ले सकते है।

बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट | Documents Required for Bank Account

जानिए टीआरपी रेटिंग (TRP Rating) क्या है

  • तीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • वोटर आई-डी कार्ड (Voter ID Card)
  • बिजली बिल (Electricity Bill)
  • टेलीफोन बिल (Telephone Bill)

FAQ

बैंक में कितने प्रकार के खाते होते है?

बैंक खाते तीन तरह के होते है।
चालू खाता (Current Account)
 बचत खाता ( Saving Account)
क्रेडिट अकाउंट (Credit Account)

बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट क्या है?

तीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
आधार कार्ड (Aadhaar Card)
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
वोटर आई-डी कार्ड (Voter ID Card)
बिजली बिल (Electricity Bill)
टेलीफोन बिल (Telephone Bill)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *